चौरी में 2 हफ्तों से पानी की किल्लत
*ग्रामीण दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी।*
भदोही। भदोही के क्षेत्र में पिछले दो हफ्तों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। पानी की किल्लत से क्षेत्र के निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों को अपनी जरूरत के लिए दूर-दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने पानी की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है अगर उनकी समस्या का तुरंत समाधान ना किया गया तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रशासन की ओर से अभी तक इस समस्या के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय निवासियों की मूलभूत जरूरत पानी का आपूर्ति बाधित होने से उनके दैनिक जीवन पर काफी गंभीर प्रभाव पड़ा है।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





