हम सबने ठाना है भदोही को स्वस्थ बनाना है – अताउल अंसारी
भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर पर्यावरण को स्वच्छ और शरीर को स्वस्थ्य रखने का संदेश देने के लिए गोपीगंज नगर स्थित मुख्य चौराहा से साइकिल यात्रा निकाली गई। साइकिल यात्रियो ने नगर मे पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया,
अताउल अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य अनमोल धन है। मानव जीवन को स्वस्थ रखना है तो पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी है।महीने में एक पौधा जरूर लगाएं। अगर हम अपनी दिनचर्या में इसको शामिल करते हैं तो सभी स्वस्थ रहेंगे और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।
अताउल अंसारी के नेतृत्व में निकली साइकिल यात्रा को बीरनई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुस्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल यात्रा शहीद तिराहा, कांजी हाउस, आजाद नगर, झीलियापुल,शिव नगर, चूड़िहारी मोहाल,लाई बाजार, पड़ाव के आस पास का भ्रमण करते हुए पौधा लगाओ पर्यावरण बचाओ,वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते चल रहे थे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के सामने इसका समापन किया गया।
साइकिल यात्रा में अधिवक्ता राम श्रृंगार चौधरी, जगदीश यादव, सरफराज अहमद, अजय बिंद, मैनुद्दीन अली, कमलेश, राजीव जायसवाल, अबरार हाशमी, प्रमोद मौर्या, पीर मोहम्मद, सीताशरण गौतम, इम्तियाज अहमद, प्रेम गुप्ता, फरियाद अली, सुंदरम चौधरी,अबू हुरैरा, कमलेश चौधरी, अनिल बिंद, कार्तिक सुनील, अबू दर्दा समेत आदि रहे।







