महापुरुषों से मिलती है हमको सशक्त प्रेरणा- फरहीन
भदोही। क्षेत्र के नई बाजार स्थित श्री गोपाल विद्या मंदिर में बुधवार को संत रविदास जी महाराज का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या फरहीन अंसारी ने संत रविदास के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया ।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि संत व महापुरुषों की जीवन गाथाएं हमें हमेशा सशक्त प्रेरणा देती हैं। महापुरुषों के जीवनवृत्त से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने वाला युवा समाज व देश को आदर्श बना सकता है। हमारे महापुरूषों ने कठिन जपतप करके हमेशा भारतीय समाज की दशा व दिशा बदलने का काम किया है। बच्चों को भी इन महापुरुषों व तपस्वियों से सींख लेकर जीवन रेखा पर आगे बढ़ना चाहिए। महापुरुषों व सन्यासियों को आदर्श मानकर आगे बढ़ने वाला बच्चा कभी भटक नहीं सकता। हमें हमेशा महापुरुषों के जीवन से कुछ न कुछ सींख लेकर उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। कहा कि जब-जब समाज में विकृति पैदा हुई है तब तब कोई ना कोई महापुरुष आगे आकर विकृत समाज को दिशा देने का प्रयास किया है।
विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद्र साह ने संत रविदास की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यालय के छात्रों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, रहनुमा अंसारी, रमेश चंद यादव, टी एन सिंह, नीलम यादव, पूजा शर्मा, अंशु सिंह, निशा यादव,
व खुशबू यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





