शिवगंगा से उतरते समय गिरा युवक गंभीर रुप से हुआ घायल
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी प्रयागराज रेल खंड के ज्ञानपुर रोड रेलवे
स्टेशन के पूर्वी फाटक केड़वरिया मे नई दिल्ली से वाराणसी जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस से गिर जाने से गोपीगंज के अंजही मोहाल निवासी युवक आकाश 26 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गयाl इलाज के लिए रेलवे पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई हैl जहा प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गयाl
अंजही मोहाल निवासी सत्यनाराण का पुत्र आकाश सूरत गुजरात से किसी ट्रेन से प्रयागराज पहुचा थाl प्रयागराज से नई दिल्ली से वाराणसी जा रही शिवगंगा पर बैठ गयाlशिवगंगा का ठहराव ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर नही होताl ट्रेन की गति धीमी होने पर चलती ट्रेन से उतरते समय गिर जाने से गंभीर रुप घायल हो गयाlयुवक के घायल होने की जानकारी पर ड्यूटी कर रहे स्टेशन मास्टर राम सजीवन ने परिजनो को सूचना देकर रेल कर्मी अभिमन्यु कुमार व आरपीएफ के सुरेंद्र कुमार गौतम के साथ एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दियाlघटना की जानकारी पर परिजन भी अस्पताल पहुच गए थेl प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गयाl





