*भदोही में पापड़ व्यवसायी की मौत:*
*वाराणसी से लौटते समय खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, 42 वर्षीय मनीष की मौत।*
भदोही । भदोही में मंगलवार देर शाम एक दुखद सड़क हादसा हुआ । चौरी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तम पुर निवासी मनीष सिंह (42) की बाइक खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में मनीष की मौत हो गई। मनीष पापड़ सप्लाई का काम करते थे। उनकी खुद की फैक्ट्री है। जहां से बड़े पैमाने पर पापड़ की सप्लाई होती है। वह वाराणसी से मंगलवार की देर शाम बाइक से घर लौट रहे थे। कन्धीया फाटक क्रास करने के बाद मोड़ पर खड़ी ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मनीष को भदोही के निजी अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया । मनीष के परिवार में 21 वर्षीय पुत्र प्रियांशु 13 वर्ष पुत्री श्रेया और पत्नी नगमा है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।







