गरीबों का जीना हुआ दुश्वार, संज्ञान ले उत्तर प्रदेश सरकार
*हिस्ट्रीशीटर व उसके गुर्गे से पुरा मोहल्ला परेशान:*
*पुलिस अधीक्षक से लगाई जान माल कि रक्षा की गुहार।*
*सूबे के मुख्यमंत्री से लगाई जानमाल की रक्षा की गुहार।*
भदोही। भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन जलालपुर भदोही से एक मामला प्रकाश में आया है। उपरोक्त निवासी लियाकत पुत्र सहगु बेहद गरीब व्यक्ति है।आज सुबह पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायती प्रार्थना पत्र। देते हुए बताया कि मेरे ऊपर जान से मारने कि नियत से नन्हकू उर्फ शहजाद पुत्र अंसारुल ,पिंटू पुत्र अनवर , अंसारुल पुत्र आरिफ ने दीनदहाड़े धारदार हथियार से जान लेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर परवेज व लियाक़त के ऊपर कई जगह वार करके लहूलुहान कर दिया। जब शोर मचाने पर लोग इकट्ठा होने लगे तो वह भाग खड़े हुये। जब गांव के लोग इकठ्ठा होकर थाने जाने लगे तो पिंटू जो एक हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई मुक़दमे स्थानीय थाने पर दर्ज है। उसने साफ शब्दो मे ये कहते हुये पीड़ित को धमकाया अगर किसी ने मेरे भांजे के खिलाफ शिकायती पत्र दिया तो मैं उसको मारुँगा भी और जेल मे बन्द भी करा दूंगा।
घायल पिता पुत्र थाने जाने कि सोच ही रहे थे । कि सभी गांव वालो को फसाने कि बात कहते हुये। पिंटू ने अपने ही भांजे नन्हकू उर्फ शहजाद का सर फोड़ दिया। पहले तो अफवाह फैलाया के ट्रेन से धक्का लग गया । लेकिन बाद में पुलिस वालो को गुमराह करके झूठा केस मोहल्ले के कई लोगो नाम से दर्ज करवा दिया। इसी वजह से गांव के सभी लोगो ने आज सुबह पुलिस अधीक्षक से मिलकर सारी सच्चाई बताई। पुलिस अधीक्षक ने गांव वालो को आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। और संबंधित थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए पीड़ित ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत करके जानमाल की रक्षा गुहार लगाई है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





