जो करेंगे योग वो रहेंगे निरोग – नन्हकू राम यादव
भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा निकाल कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने व शरीर को स्वस्थ रखने का संदेश दिया।
क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल यात्रा को बिरनई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुश्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साइकिल यात्रा झिलियापुल, गोपपुर होते हुए अमवा माफी में पूर्व प्रधान नन्हकू राम यादव के आवास पर पहुंची।
पूर्व प्रधान नन्हकू राम यादव और समाजसेवी जगदीश यादव ने साइकिलिंग क्लब की सराहना की।कहा कि योग सभी रोगों की दवा है। सभी को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर योग व्यायाम खेलकूद अवश्य करना चाहिए।सुबह की हवा बहुत शुद्ध होती है जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। आसपास के कार्य साइकिल से या पैदल करे। इस तरह से हम कार और मोटर साइकिल से होने वाले प्रदूषण को कम कर सकते है। शरीर को स्वस्थ रखने के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है।
स्वयं साइकिल यात्रा में शामिल होकर पूर्व प्रधान अमवा माफी, उग्रसेनपुर,सुमेरी पट्टी, पुरवा, अमवा ट्यूबवेल के आस पास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ,वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए पर्वतपुर में इसका समापन किया।
साइकिल यात्रा में जगदीश यादव, सरफराज अहमद, शुभम यादव, आकाश, आशू यादव, प्रीतम, कृष्णा विश्वकर्मा, हीरालाल बिंद, समीर शेख, प्रवीण सिंह, महमूद आलम, कमलेश कश्यप, राजीव जायसवाल, मैनू अली, प्रेम गुप्ता, सीता शरण गौतम, इमरान अहमद, महेंद्र यादव, प्रमोद मौर्या, अबू हुरैरा, राजू विश्वकर्मा, छोटू यादव,बाबा यादव समेत आदि रहे।





