पति के डांट से नाराज होकर पत्नी ने की आत्महत्या
*बच्चों की पिटाई पर उड़ीसा से किया था फोन साड़ी का फंदा लगा कर दी जान।*
भदोही।भदोही ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के भिदिउरा में एक विवाहिता ने कथित तौर पर पति के डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, बच्चों की पिटाई को लेकर उड़ीसा में रह रहे पति ने फोन पर पत्नी को डाटा। जिसके बाद उसने साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दिया। घटना उस समय हुई जब विवाहिता संगीता देवी 26 वर्षीय घर में अपनी सास और देवर मनोज यादव के साथ थी । पति की डांट से नाराज होकर संगीता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया । और पंखे से लटक कर फंदा लगा लिया। देवर मनोज यादव ने दरवाजा तोड़ा तो संगीता की सांस चल रही थी। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से ज्ञानपुर जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। भिदिउरा गांव निवासी प्रमोद यादव पिछले कई वर्षों से उड़ीसा में नौकरी करते हैं। घर पर उनकी पत्नी दो बेटे 4 वर्षीय ऋषभ और तीन वर्षीय लड्डू व मां और छोटा भाई मनोज यादव रहते हैं। परिजनों के अनुसार, चार वर्षीय बड़ा बेटा ऋषभ गंभीर बीमारी से पीड़ित था।और उसके इलाज पर लाखों रुपए खर्च किए जा चुके थे। बताया गया कि रिषभ और लड्डू की किसी शरारत पर संगीता ने उन्हें डांटा और मारा भी था।इसकी जानकारी होने पर पति प्रमोद ने फोन पर संगीता को डाटा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ज्ञानपुर कोतवाली के प्रभारी मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।







