कांग्रेस कल सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद श्रीमति सोनिया गांधी के जन्मदिन पर ज्ञानपुर मे रक्त दान शिविर का आयोजन करेगी आज मशाल रोड भदोही स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय मे निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर राजेन्द्र कुमार दूबे ने पत्रकार वार्ता मे यह जानकारी दी
उन्होंने वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ व्दारा नफ़रत का माहौल क़ायम करने का निन्दा करते हुए आम जन की समस्याओ को लेकर जन आंदोलन करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा आज देश मे जिस तरह विषाक्त माहौल वर्तमान भाजपा सरकार मे बन गया है और दिन प्रति दिन उसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओ व्दारा बढाया जा रहा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बटोगे कटोगे की सियासत करने वाली भाजपा इस देश की संविधान की मूल भावना का अनादर करती है यह लोग भारत के लोकतांत्रिक और सेक्युलर चरित्र को खत्म करना चाहती है।
श्री राजेन्द्र दूबे ने कहा कल 9दिसम्बर को हमारी नेता सोनिया गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर सभी जातियो और धर्मो के लोग एक जूट होकर रक्तदान करेगे और इस नफरती भाजपा को बतायेगे कि वह उनके बाटने से नही बटेगे । एक है और एक रहेगे ।
प्रेस वार्ता के दौरान वसीम अंसारी, मुशीर इक़बाल,राजेश्वर दूबे, मसूद आलम, त्रिलोकी नाथ बिन्द, सुबुक अंसारी, आजाद हुसैन, शमशीर अंसारी, असलम हाशमी सहित अन्य उपस्थित थे





