जंगीगंज में बाइक से गिरकर महिला की मौत
*कटका गांव के पास हुआ हादसा। अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम*
भदोही। भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र के चैराकला गांव की 65 वर्षीय मीता देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह घटना मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार के पास कटका गांव में हुई। मीता देवी वाराणसी के रूपापुर में अपने रिश्तेदारों से मिलने गई थी। सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे वह रूपापुर निवासी अन्नू के साथ बाइक से अपने गांव लौट रही थी। कटका के पास पहुंचती ही वह अचानक बाइक से नीचे गिर पड़ी। गिरने से उनके सिर में चोट लगी उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा तो परिवार में शोक की लहर दौड़ गई गांव के लोग बड़ी संख्या में अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे इलाके के प्रमुख लोगों में सुखराज यादव, विजय मौर्य ,संतोष कुमार ,और चिंटू सिंह ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से कटका मोड पर सड़क सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। मृतका के पति हरी लाल प्रजापति पहले ही स्वर्गीय हो चुके हैं। वह अपने पीछे परिवार छोड़ गई है।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





