मदनपुर में युवती की करंट से मौत
*108 एंबुलेंस समय से नहीं पहुंची, निजी वाहन से अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दम तोड़ा*
भदोही। भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। शनिवार देर रात 24 वर्षीय रागिनी प्रजापति की करंट लगने से मौत हो गई। हल्की बारिश के दौरान घर में लगे लोहे के खंभे पर रखे टीन शेड में करंट आ गया था । रागिनी जैसे ही खंबे को छूई करंट के झटके से बेसुध होकर गिर पड़ी। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को कई बार फोन किया। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली लंबे इंतजार के बाद ग्राम प्रधान की मदद से निजी वाहन का इंतजाम किया गया। पहले युवती को गोपीगंज के निजी नर्सिंग होम ले जाया गया । वहां से उसे सीएचसी रेफर कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर एंबुलेंस सेवा मिलती तो शायद रागिनी की जान बच सकती थी। रविवार को गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया ।
भदोही से जैनुलाब्दीन की रिपोर्ट





