उत्तर प्रदेश

रेलवे ट्रैक पर मिला लेडिज पर्स रेलवे पुलिस ने महिला यात्री को सौपा

 

गोपीगंज नगर स्थित रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर दो के रेलवे ट्रैक के बीच मिले लेडिज पर्स को सकुशल महिला यात्री को लौटा कर रेलवे पुलिस ने उसके चेहरे पर मुस्कान लौटा दियाlपर्स पाकर महिला यात्री रेलवे पुलिस की सराहना करते हुए गंतव्य पर रवाना हो गईl पर्स मे लगभग सात हजार नकद के साथ अन्य आवश्यक कागजात रखा गया थाl

महरैल मधुबनी बिहार निवासी गुंजन साहु की पत्नी भवानी कुमारी अपने परिवार के साथ स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली जा रही थीl गुरुवार को सुबह गोपीगंज नगर स्थित ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव के बाद ट्रेन आगे चली गईl इस दौरान प्लेटफार्म से जा रहे भिखारीपुर निवासी बृजेश कुमार की नजर ट्रैक के बीच पड़े पर्स पर पड़ी तो उसे उठा कर रेलवे पुलिस को सौंप दियाl पर्स को कब्जे में लेकर रेलवे पुलिस पहचान के लिए पर्स खोला तो उसमे रखे मोबाइल पर आ रहे फोन से महिला यात्री की पहचान हो गईl प्रयागराज मे गाड़ी से उतरकर महिला गोपीगंज पहुची जहा रेलवे पुलिस आरपीएफ के राजेश कुमार व जीआरपी के अखिलेश कुमार यादव बड़े बाबू अखिलेश आवश्यक लिखा पढ़ी कर पर्स महिला को सुपुर्द कर दियाl पर्स सकुशल पाकर महिला के चेहरे पर मुस्कान आ गयाl महिला ने बताया कि गाड़ी मे भीड़ ज्यादा होने के कारण उसका पर्स गिर गया थाl पर्स में आधार कार्ड 6520/ रुपए नकद व एक एंड्रायड मोबाइल,एटीम कार्ड, रेलवे टिकट के साथ अन्य आवश्यक कागजात रखा गया थाl रेलवे पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए महिला गंतव्य की ओर चली गईl

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top