उत्तर प्रदेश

बस स्टैंड पर सोने की गिन्नी का झांसा देकर महिला का सोने का झुमका उड़ाया

बस स्टैंड पर सोने की गिन्नी का झांसा देकर महिला का सोने का झुमका उड़ाया

गोपीगंज बस स्टैंड पर सोमवार को एक महिला ठगी की शिकार हो गई।ठग उसे नकली सोने की गिन्नी थमा उसका झुमका लेकर भाग निकलेl
औराई थाना क्षेत्र के पियरोपुर गरौली की मूल निवासी कमलेश सिंह की पत्नी शीला सिंह नैनी प्रयागराज से बस द्वारा अपने घर लौट रही थीं। सोमवार को दिन में जब वह गोपीगंज बस अड्डे पर उतरीं, तभी दो अज्ञात व्यक्ति उनके पास पहुंचे। दोनों ने बातचीत के दौरान महिला को सोने की गिन्नी (गुल्ली) देने का झांसा दिया और बदले में उनके कान का झुमका, जिनकी कीमत लगभग 40 हज़ार रुपये बताई जा रही है,ले लिया।
महिला को बाद में जब शक हुआ और गिन्नी को परखा, तो वह नकली बिस्कुट निकला। अपने साथ हुई ठगी का एहसास होने पर महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की।
सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।हालांकि अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गोपीगंज बस स्टैंड पर आए दिन इस तरह की ठगी और चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। इससे यात्रियों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top