भदोही। भदोही के औराई थाना क्षेत्र के वार्ड 9 में जामा मस्जिद के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। सोखू के तीसरी मंजिल पर बन रहे मकान में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।
घटना सुबह 11 बजे की है। मजदूर राजकुमार गौतम (48) और मकान मालिक का बेटा मोनू(25) पांच इंच की दीवार पर खड़े होकर रस्सी से पानी का ड्रम ऊपर खींच रहे थे । इसी दौरान दीवार अचानक टूट गई।राजकुमार सीधे जमीन पर गिरे ,जबकि मोनू बगल के तीसरे सेट पर गिर गया । दोनों घायलों को तुरंत गोपीगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर एक बजे राजकुमार ने दम तोड़ दिया ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक राजकुमार सायर उगापुर का रहने वाला था।वह एक बेटे और एक बेटी का पिता था । मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।पत्नी चंद्रकला का रो रो कर बुरा हाल है।ठेकेदार रुस्तम के आदेश पर राजकुमार यह काम कर रहा था।





