मकान की मरम्मत के दौरान दीवार गिरी, जद में आने से युवक की मौत
भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के चौरी क्षेत्र मे शनिवार को पुराने मकान की खुदाई के दौरान दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसकी जद में आने से युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले कि चौरी थाना क्षेत्र के कोल्हड़ गांव में पुराने मकान में पीलर लगाने के लिए दीवार की मशीन से कटाई चल रही थी। इसी दौरान दीवाल गिरने से युवक की मौत हो गई।
बताया जाता है कि वाराणसी वाया भदोही मछली शहर इन दिनों फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। सड़क निर्माण के लिए पटरी के किनारे बने मकानों को तोड़ा जा रहा है। चौरी क्षेत्र के कोल्हड़ गांव में सुभाष मौर्य का पुराना पक्का मकान भी सड़क निर्माण की जद में आने से तोड़ा गया था। तोड़े गए मकान की मरम्मत के लिए पीलर लगाने का काम चल रहा था। इसी दौरान पड़ोस का ही युवक शशि मौर्य (32) पुत्र शिवनारायण मौर्य पीलर लगाने के लिए मकान के दीवार की मशीन से कटाई कर रहा था। कटिंग करते समय दीवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई। जिसकी जद में आने से शशि गंभीर रूप से घायल हो गया। दीवार गिरते ही हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पड़ोस के लोग आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भदोही के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत ह गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया





