बोलेरो के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
सुरियांवा।। भदोही सुरियावां मार्ग के कस्तूरी पुर बाजार के समीप शनिवार को देर रात बोलेरो एवं बाइक की टक्कर से 19 वर्षीय इनायत अंसारी की मौत हो गई वहीं उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।
भदोही के जलालपुर निवासी इनायत अंसारी पुत्र इशा अंसारी अपने भाई जैब अंसारी के साथ बाइक से सुरियावा नगर के पुरानी बाजार में आए थे रात्रि 8:30 बजे अपने घर बाइक से जा रहे थे कि सामने से बोलेरो गाड़ी के टक्कर हो जाने से इनायत अंसारी की मौत हो गई वहीं उसका भाई जैब अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सुरियांवा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। घटना की सूचना दादा अयूब अंसारी को हुई तो मौके पर आए उन्होंने अज्ञात बोलेरो चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है।





