भदोही।ऊंज थाना क्षेत्र के सुभाष नगर के पास हुई दुर्घटना मे कांता गौतम के पुत्र दीपक गौतम 33 वर्ष निवासी कुढ़वा सुरियावा की मौत हो गईlमृतक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से रघुरामपुर जा रहा थाl
धटना के संबंध मे बताया जाता है कि कुढ़वा सुरियावा निवासी मल्लू गौतम के बेटे की बारात रघुरामपुर आई थीl बारात मे शामिल होने के लिए उनका भतीजा दीपक कुमार गौतम गांव के एक युवक के साथ बाइक से बारात मे शामिल होने आ रहा थाl रास्ते में सुभाष नगर मे किसी खड़े वाहन मे बाइक टकरा जाने से वह गंभीर रुप से घायल हो गयाl बारात मे आ रहे कुछ अन्य लोगो की नजर पड़ी तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले आए जहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दियाl धटना की जानकारी पर गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए थेl दीपक दो भाइयों में बड़ा था जो मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता थाl मृतक के दो पुत्र है उसकी अचानक हुई मौत से परिवार मे कोहराम मच गयाl बताया जाता है कि बाइक से उसके साथ आ रहा युवक उसे घायल अवस्था मे छोड़ कर चला गया थाl





