उत्तर प्रदेश

अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक गंगा में डूबा

भदोही। जिले के गोपीगंज क्षेत्र में बिहरोजपुर गंगा घाट पर रविवार को अंतिम संस्कार में भाग लेने गया युवक नदी में डूब गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के बिरोजपुर गंगा घाट पर रविवार को दाह संस्कार में
शामिल होने गया युवक कार्यक्रम की समाप्ति के बाद नदी में स्नान करने लगा इस दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है। बताया जाता है कि गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी गांव निवासी कन्हैया चौरसिया की दादी का निधन हो गया था। जिसके दाह संस्कार में भाग लेने के लिए ग्रामीणों के साथ आकाश गुप्ता (21) पुत्र राकेश गुप्ता भी गया था। अंतिम संस्कार के बाद लोगों के साथ वह गंगा स्नान करने लगा। स्नान करते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया। युवक के डूबते ही घाट पर मौजूद लोगों में हलचल मच गई। घटना की जानकारी होती ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश जारी है। समाचार लिखे जाने तक युवक की तलाश नहीं हो पाई थी

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top