उत्तर प्रदेश

घर से भागे प्रेमी युगल धराए

घर से भागे प्रेमी युगल धराए,मंदिर मे हुई शादी

औराई थाना क्षेत्र के खेतलपुर नरऊर से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने पकड़ लियाl चौकी मे घंटों चली पंचायत के बीच परिजनों ने सुलह समझौता कर मन्दिर में दोनों का विवाह करा दिया गया।मंदिर परिसर मे हुई इस विवाह को लेकर तरह तरह की चर्चा बनी रही।

बताते चले औराई थाना क्षेत्र के नरऊर खेतलपुर निवासी महेद्र के पुत्र संदीप कुमार की पड़ोस की युवती सरस्वती से आँखे चार हो गई और प्रेम परवान चढ़ गया,युवक युवती गुरुवार की रात घर से भाग निकलेl देर रात गोपीगंज के खड़हट्टी मोहाल में पी आर बी पुलिस की निगाह से बच नही पाए,पुलिस परिजनो को सूचना देकर प्रेमी युगल को चौकी ले आई।शुक्रवार को दोनो पक्ष के लोग पुलिस चौकी पहुंच गए जहां काफी देर तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने शादी विवाह के लिए राजी हो गएlआपसी सहमति से समझौता कर लियाl परिजनो के साथ बड़े शिव मंदिर पहुंचे जहा एक दूसरे को वरमाला पहनाकर सात चुटकी सिंदूर व साथ फेरे लेकर एक दूजे के हो गए। इस दौरान चर्चित शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद,जयप्रकाश,राकेश, राजेंद्र,राजकुमार,दिनेश,महेंद्र, भोला,जयशंकर,अशोक भारती आदि लोगों ने नव युगल को आशीर्वाद दिया।शादी को लेकर खूब चर्चा परिसर मे चर्चा बनी रही।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top