उत्तर प्रदेश

अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार 

अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार
*भदोही में मुंशीलाटपुर मार्ग पर पुलिस ने की कार्रवाई।*
भदोही पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। एक युवक को 10 लीटर कच्ची देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह करवाई मंगलवार देर शाम मुंशीलाटपुर मार्ग पर की गई। रजपुरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजय कुमार ओझा अपने हमराही हेड कांस्टेबल तुफैल खान और कांस्टेबल श्री राम सरोज के साथ नेशनल तिराहा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मुखबिर ने सूचना दी की एक व्यक्ति प्लास्टिक जरेकिन की बोतल में कच्ची शराब बेचने के इरादे से मुंशीलाटपुर की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची। बिंद बस्ती पोखरा के पास पुलिस को देखकर संदिग्ध युवक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान आकाश यादव उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र शिव शंकर यादव निवासी तुलसीचक थाना भदोही के रूप में बताई ।पुलिस ने मौके पर तलाशी लिया तो युवक के पास से एक सफेद प्लास्टिक के जर्किन में लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची देसी शराब बरामद हुआ। जरकिन खोलने पर शराब की तेज गंध से उसके अवैध होने की पुष्टि हुई। अभियुक्त से शराब रखने और ले जाने का लाइसेंस मांगने पर वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। उसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत शाम लगभग 7:55 गिरफ्तार कर लिया बरामद शराब को सील कर कब्जे में ले लिया गया ।मौके पर मौजूद लोगों से गवाही के लिए कहा गया । लेकिन वह बिना नाम पता बताएं चले गए। गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के परिजनों को दी गई। चूंकि मामला जमानती था इसीलिए अभियुक्त को जमानत मुचलका नियमानुसार भरवाकर कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया गया।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top