उत्तर प्रदेश

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

भदोही में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बरवां गांव में परिजन जता रहे हत्या की आशंका ।
भदोही। भदोही के थाना क्षेत्र चौरी के बरवां गांव में सोमवार शाम एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान बरवां निवासी लक्ष्मण उर्फ केसरी (27 वर्ष) पुत्र रविंद्र उर्फ ननकू सरोज के रूप में हुई है । परिवार और ग्रामीणों के अनुसार युवक की मौत गंभीर चोट लगने से हुई है। सोमवार शाम करीब 8:00 बजे लक्ष्मण गांव के ललई तिराहा के पास घायल अवस्था में मिला। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए बनारस ले जाया गया। हालांकि रात करीब 12:00 बजे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक लक्ष्मण उर्फ केसरी मजदूर का काम करता था। उसकी शादी लगभग 5 साल पहले हुई थी। उसके परिवार में पत्नी एक तीन वर्षीय बेटा और एक वर्षीय बेटी है। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था । परिजनों बताया सोमवार सुबह सर्वेश कुमार पुत्र जवाहर निवासी लठिया थाना चौरी लक्ष्मण को कुछ काम का बहाना बनाकर बनारस ले गया था। शाम को लक्ष्मण घायल अवस्था में गांव के पास मिला। परिजन इस घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। और हत्या की आशंका का जता रहे है। घटना की सूचना मिलते ही चौरी थाना प्रभारी राजेश प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मण की मौत से उसके परिवार पर संकट आ गया है उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चों के सामने अब भविष्य की अनिश्चित पर है परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य हो जाने से उनके पालन पोषण को लेकर चिंता बढ़ गई है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top