जिले में कर्ज के चलते युवक ने दी जान
फांसी लगाकर किया आत्महत्या,ग्रामीणों ने दी सूचना*
भदोही। भदोही के औराई थाना क्षेत्र के महथूआ गांव में गुरुवार को सुबह एक दुखद घटना सामने आई यहां 28 वर्षीय शिवकुमार ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने बगीचे में शव लटकता देखा। मृतक के भाई के अनुसार शिवकुमार जुआ खेलने की लत का शिकार था। गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें जुए के लिए पैसे दिए थे कर्ज बढ़ने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। शिवकुमार बुधवार की रात करीब 3:00 बजे अचानक घर से निकल गए थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के परिवार में कोहरा मच गया । परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





