दशहरा भरत मिलाप सकुशल संपन्न होने पर नव युवक दल ने किया सम्मानित
गोपीगंज की प्राचीन रामलीला विजय दशमी व भरत मिलाप मेला सकुशल संपन्न होने के उपरांत शनिवार को नव युवक दल की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया,शिव सावित्री लान मे आयोजित समारोह में मेले मे सराहनीय योगदान करने वाले जन प्रतिनिधि,संभ्रात जनों के साथ अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत कर अंग वस्त्रम भेट किया गयाl
कार्यक्रम में लोगों का आभार व्यक्त करते हुए नवयुवक दल के संरक्षक रामलाल अग्रवाल ने कहा कि आप सब के सहयोग और सराहनीय योगदान से पूर्व की भांति इस वर्ष भी नगर का प्राचीन और एतिहासिक मेला सकुशल संपन्न हो गया और यहा कि गंगा जमुनी तहजीब कायम रही इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैंl इस मौके पर राज्य पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्री माली, विधायक विपुल दुबे,अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल,पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावड़ा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह,संजय सिंह, घनश्याम दास गुप्ता चेयरमैन ज्ञानपुर, माबूद खान,शिव प्रसाद अग्रवाल, मदनलाल,रतन लाल अग्रहरि,व अन्य लोगों का स्वागत किया गयाl
इस मौके पर नव युवक दल के संरक्षक रामलाल अग्रवाल, रामलीला समिति के अध्यक्ष उमेश बघेल,राजेन्द्र पुष्पकार,श्रीकांत जायसवाल, संजय प्रताप सिंह बऊ,मुकेश अग्रवाल,प्रदीप गुप्त,अश्विनी अग्रवाल,प्रमोद अग्रवाल गुड्डू , शिव प्रकाश अग्रवाल,हाजी मुमताज,सत्यप्रकाश अग्रवाल गुड्डू,राकेश अग्रवाल,दामोदर अग्रहरि आदि रहेl संचालन शिवशंकर गुप्ता ने कियाl







