उत्तर प्रदेश

सड़क हादसे में युवक की मौत, बड़ा भाई घायल

सड़क हादसे में युवक की मौत, बड़ा भाई घायल

चौरी। सुरेरी मोड तिराहा के निकट भदोही-वाराणसी मार्ग पर शुक्रवार को ट्रेलर को ओवरटेक करते समय बाइक फिसल गई। जिसके चलते एक युवक के पेट पर ट्रेलर का पिछला पहिया चढ़ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हैं। मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। जबकि घायल को उपचार के लिए भदोही में स्थित सीएचसी में भर्ती कराया।
वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना निवासी शहाबुद्दीन अंसारी 26 वर्ष व आराफात 25 वर्ष पुत्र असलम एक कालीन कंपनी में कालीन बुनाई का काम करते थे। इस समय रमजान का महीना चल रहा है तो ऐसे में दोनों भाई सायं
बाइक से अपने घर जा रहे थे। बाइक आराफात चला रहा था। जैसे ही दोनों सुरेरी तिराहा के पास पहुंचे थे कि भदोही से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रेलर को ओवरटेक करने लगे। ओवरटेक करते समय सड़क के किनारे जलजमाव होने के चलते बाइक फिसल गई। जिसके चलते दोनों भाई बाइक सहित वही पर गिर गए। आराफात के पेट पर ट्रेलर के पिछले हिस्से का पहिया चढ़ गया। जिसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि उसका भाई शहाबुद्दीन घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज विनोद कुमार तिवारी मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे।
घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। वहीं पुलिस ने हादसे के बाद ट्रेलर को कब्जे में ले लिया। वही चालक भागने में सफल रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top